थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी

हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा आदेश दिया है जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं, एसपी ने थाने के बाहर गुमटियों पर फरियादियों की तहरीर लिखने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, एसपी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में यदि कोई एप्लीकेशन लिखते हुए थाने परिसर या गेट पर पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट किया कि फरियादी स्वयं घर से घटना की तहरीर ( प्रार्थना पत्र) लिखकर लायेगा। फरियादी स्वयं नहीं लिख पाता है तो वह कोतवाली में मुंशी या दीवान से एप्लीकेशन लिखवाएगा जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। जिससे यह सिद्ध होगा कि जो फरियादी बोल रहा है, प्रार्थना पत्र में वही लिखा है या कोई संशोधन किया गया। कहीं-कहीं तो थाने के बाहर गुमटी वाले फरियादियों से तीन से 400रू तक मोटी रकम वसूल करते थे। अब ऐसा नहीं हो पाएगा। प्रधानी के चुनाव नजदीक आते ही प्रधान उम्मीदवार घटना को बढ़ा चढ़ा कर फरियादियों को भड़काकर तहरीर लिखवाया करते थे। इन चीजों पर अंकुश पाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने गेट पर तहरीर लिखने वालों को सख्ती से हिदायत दी है कि वह तहरीर लिखने का काम तत्काल बंद कर दें।