योगी राज में अधिकारियों ने फिर उड़ाए मंत्री के तोते

0

सीतापुर के गाँव में बिजली नहीं आ रही थी। 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब था। योगी के मंत्री ने जेई से ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कहा। जेई साहब मंत्री से बोले- खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफॉर्मर और लगवा भी लो। मंत्री विरोध में ट्रांसफ़र उतरवाने पहुंच गए। फिर धरने पर बैठ गए। ये सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही की आपबीती है। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए पहले पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर मंत्री ने जेई रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया। जेई ने मंत्री जी के तोते उड़ा दिए। नाराज मंत्री धरने पर। इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कह चुके। कि मैं एक जेई तक का ट्रांसफ़र नहीं कर सकता। योगी सरकार को चाहिए कि एक आधिकारिक चिट्ठी जारी करके जनप्रतिनिधियों के लिए अधिकारियों के दफ़्तर के आगे फूल-पत्ती और अगरबत्ती लेकर स्तुतिगान करना अनिवार्य कर दे। ये रोज़ रोज़ का किच-किच हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »