जनपद उन्नाव की सदर तहसील को भूमाफियाओं ने किया हाईजैक

चप्पे-चप्पे पर है दलालों का पैहरा
कुछ कर्मचारी छोड़ तहसील के उच्च अधिकारी तक दिखते हैं इनके शिकंजे में
जिले के उच्च अधिकारियों ने भी इस विषय से फेरा मुंह
जनपद में संचालित एक दर्जन से भी अधिक अवैध प्लाटिंग ग्रुप के दलालों का रहता है दिन भर डेरा।
सूत्रों की माने तो विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों का प्लाटिंग के कारोबार में लगा है पैसा (जोकि उच्च स्तरीय जांच का है विषय) जिससे शेयर होल्डर के चलते मिलता है इन्हें हिस्सा जिसमें सत्ता पक्ष के जन् प्रतिनिधियों के गुर्गे भी नहीं है पीछे सरकारी भूमि कैसे हथियानी है दिन भर लगा रहता है यही खेला।
कुछ फर्जी गुंडे पत्रकार जो की बताते हैं अपने को मीडिया का सिपेहसालार इन्हीं के कंधों पर होती है भृस्ट कर्मचारी व अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी और किस क्लाइंट से क्या लेना है वह भी या नियत करते हैं।
कर्मचारी अधिकारी भी आम जनमानस की ना सुन इन दलालों के इशारे पर कानून को ताक पर रखकर करते हैं मनमानी।
जनपद उन्नाव में हर माह इन् भृस्ट अधिकारियों की थैली से बाहर निकलता रहता है एक नया भूमाफिया जो जिले के भृस्ट अधिकारियों की बढ़ाता है शोभा।
हर एक कार्य की आम जनमानस को देनी पड़ती है कीमत तब जाकर होती है सुनवाई वह भी दलालों के विरोध में नहीं होगी कोई कार्रवाई जिसका नहीं है कोई पुरसाहाल।