लखनऊ: CM योगी का विधानसभा में बयान

लखनऊ- CM योगी का विधानसभा में बयान। गोरखपुर और प्रदेश के व्यापारियों में आपके प्रति आक्रोश है,व्यापारी इसी बात को लेकर आशंकित थे कि उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है,व्यापारियों ने आपका सम्मान किया था लेकिन यदि कोई और होता तो बहुत कायदे से आपको जवाब देता,सपा से यह उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वे सुरक्षा की बात करेगी और विकास का काम करेगी।