असम: कंपनी ने सीमेंट कंपनी को प्लांट के लिए 3000 बीघा दी जमीन
असम की एक कंपनी ने सीमेंट कंपनी को प्लांट लगाने के लिए 3000 बीघा जमीन आवंटित की।
कोर्ट में जज ने इतनी बड़ी जमीन के आवंटन पर आश्चर्य जताया. उन्होने कहा- “यह मजाक है क्या?. पूरे जिले के बराबर की जमीन! आप जो लेकर आये है वह मुद्दा नही…मुद्दा जनता का हित है।