तहसील परिसर में बंदर बना ‘मनी चोर’, वायरल हुआ वीडियो
औरैया जनपद की बिधूना तहसील में कल एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. यहां बैनामा करवाने आए शख्स का पैसों से भरा झोला अचानक एक बंदर लेकर भाग गया। बंदर झोला लेकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और ऊपर जाकर उसे फाड़ डाला। झोला फटते ही नोट हवा में तितर-बितर होकर उड़ने लगे। नोट उड़ते ही मौके पर मौजूद लोगों में उन्हें लपकने की होड़ मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ वहां जुट गई और लोग नोट लूटने लगे। इस पूरे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
