मटेहना औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया निरस्त
सतना। उद्योग संचालनालय भोपाल ने महा प्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग सतना को पत्र लिख कर मटेहना औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट की प्रक्रिया निरस्त कर नये सिरे ने आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं। पत्र में कहा गया है कि तकनीकि कारणों से ट्रेजर पोर्टल से भुगतान नहीं हो पाया। औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन प्रथम आओ पध्दति से इलेक्ट्रानिक पोर्टल के माध्यम से किये जाने का प्रावधान है। 25 दिसंबर 22 से आवेदन करने को प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है पुनः आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई की जाय। आरोप है कि आवंटन में दूषित प्रक्रिया और भ्राचार के चलते नये उद्यमियों को मौका नहीं मिला और पुराने स्थापित उद्योगपतियों ने प्लाट हथिया लिया था। इस कारण नये उद्यमियों में आक्रोश था और कलेक्टर सहित जिम्मेदार लोगों से शिकायत भी हुई थी