सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए वरदान—IAS अपूर्वा दुबे की ‘इंडियन पॉलिटी’
सिविल सेवा और राज्य सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए एक पुस्तक इंडियन पॉलिटी का विमोचन हुआ है यह पुस्तक किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कर्मठ IAS अपूर्वा दुबे और उनके पिता ने साथ में लिखी है…विले इंडिया ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया है.. इस पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने इस पुस्तक को बड़े अच्छे ढंग से सज़ा कर लिखा है.. बता दूँ अपूर्वा दुबे इस समय सूडा की निदेशक हैं..
