CM योगी की बड़ी समीक्षा बैठक – कानून-व्यवस्था से लेकर बाढ़ और परीक्षाओं तक हुई चर्चाक़
राजधानी लखनऊ में यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
लॉ एंड आर्डर को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने की बैठक।
सभी एडीजी,डीआईजी,आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में बाढ़,पीईटी परीक्षा की समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव दीपक कुमार,DGP राजीव कृष्ण,एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी बैठक में मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग,नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग,नगर विकास विभाग,जल शक्ति विभाग,ऊर्जा विभाग इन सभी विभागों के प्रमुख सचिव बैठक में मौजूद रहे।
जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही अक्षम्य CM
शिकायतकर्ता की संतुष्टि वास्तविक पैमाना CM
महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता CM
एंटी रोमियो स्क्वॉयड की गतिविधियां सक्रिय हों CM
शारदीय नवरात्र में शुरू होगा मिशन शक्ति का नया चरण CM
त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को अलर्ट रहे CM
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रभावी बनाएं CM
नगर निकाय जलभराव निकासी,सफाई पर दें ध्यान CM
नकली-अधोमानक दवाओं की बिक्री पर शून्य सहिष्णुता CM
