लखनऊ: हुसैनाबाद ट्रस्ट में गोलमाल का आरोप, शिया धर्मगुरु ने आंदोलन का बिगुल फूंका
राजधानी लखनऊ 28 सितंबर प्रस्तावित अंजुमन हाय मातमी की एक अहम बैठक शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में डेढ़ सौ से अधिक अंजुमनों के प्रतिनिधियों के आलावा अन्य संगठनों के ज़िम्मेदारों ने भाग लिया। बैठक में वक़्फ़ सम्पत्तियों पर अवैध क़बज़ों को लेकर शिया समुदाय में आक्रोश देखने को मिला। ज्ञातवय है कि यह बैठक हुसैनाबाद ट्रस्ट में व्याप्त घोर भ्र्ष्टाचार एवं जर जर होती इतेहासिक ईमारतें और खराब रख रखाव को लेकर हुई।
बैठक में एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 5,अक्टूबर रविवार को हुसैनाबाद ट्रस्ट के भ्र्ष्टाचार एवं ईमारतों के रख रखाव हेतु कर्बला अब्बास बाग़ में सायँकाल 4,बजे से धरना दिया जायगा। विदित हो काफ़ी समय से शिया समुदाय जर जर होती इतेहासिक ईमारतों को लेकर चिंतित है। एक लम्बे अरसे से शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद कल्बे जवाद साहब लगातार हुसैनाबाद ट्रस्ट के ज़िम्मेदारों को चेताते रहे हैँ ब वजूद उनके कानों पर जों नहीं रेंग रही। इसके इतर हुसैनाबाद ट्रस्ट की ज़मीनों को नष्ट भ्र्ष्ट कर एवं हुसैनाबाद ट्रस्ट की विश्विखियात ईमारतों से कमाई का प्रशासन द्वारा करोड़ों का गोल माल किया जा रहा है। जबकि ईमारतें दिन ब दिन जर जर होती जा रही हैँ इसी को लेकर अंजुमन हाय मातमी के प्रतिनिधियों ने मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में प्रदर्शन का एलान किया।
