यूपी: 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली PGT परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने यह घोषणा की है कि 15 व 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित PGT (प्रवक्ता) की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
इस संबंध में आयोग के उप सचिव द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि नई परीक्षा तिथियाँ कब होंगी; आयोग बाद में अलग से सूचना जारी करेगा।
पृष्ठभूमि / अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में टीजीटी (Trained Graduate Teacher) के 3,539 पदों और PGT के 624 पदों की भर्ती की जानी है।
PGT परीक्षा इसे पहले भी कई बार स्थगित की जा चुकी है — शुरुआत में अप्रैल, फिर जून, अगस्त आदि में तिथियाँ तय हुई थीं, लेकिन हर बार परीक्षा नहीं हो सकी।
आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद भर्ती प्रक्रिया में अनिश्चितता की स्थिति बनी है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह की नियुक्ति को अवैध बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।
PGT के अलावा, TGT परीक्षा भी प्रभावित हुई है। TGT की परीक्षा प्रारूप रूप से 18 व 19 दिसंबर 2025 को निर्धारित है।
पिछले एक वर्ष के दौरान UPESSC ने एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई। PGT परीक्षा चार बार टली है।
