उन्नाव : माननीय जिला जज के दिशा निर्देश में वैवाहिक विवादों के लिए विवाद निवारण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
उन्नाव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 16.02.2023 को तहसील सभागार तहसील सदर उन्नाव में वैवाहिक विवादों के लिए प्री-लिटिगेशन स्तर पर विवाद निवारण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा सम्पन्न किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए वैवाहिक विवाद का समाधान प्री-लिटिगेशन के माध्यम से एवं मध्यस्थता के माध्यम से कराया जाता है| मध्यस्थता से विवादित पक्षों के बीच बातचीत होती है, एक तटस्थ तृतीय पक्ष द्वारा सहायता प्रदान की जाती है| सचिव महोदय द्वारा दिनांक-27.02.2023 को ई-लोक अदालत के विषय में भी बताया गया|
उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार विराग कावारिया द्वारा शासन द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया|
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में अमित गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया तथा वहाँ उपस्थित आये व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया|