उन्नाव : बोर्ड परीक्षा 2023 में बनाए गए सीसीटीवी व वाॅयस रिकोर्डिंग कन्ट्रोल रूम का जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा औचक निरीक्षण

0

उन्नाव 16 फरवरी 2023 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित करायी जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उन्नाव में बनाए गए सीसीटीवी व वाॅयस रिकोर्डिंग कन्ट्रोल रूम का जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी के माध्यम से जुडे समस्त 124 परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया तथा केन्द्रों की वाॅयस रिकोर्डिंग कनेक्टीविटी को चैक कराया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि सीसीटीवी के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की सतत् निगरानी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बडी पाए जाने पर तत्काल जोनल/सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही कराएं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 06 जोनल, 20 सेक्टर तथा 124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तैनात किए गए है। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों व वाॅयस रिकोर्डर की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न करायी जा रही हंै। सभी परीक्षा केन्द्रों को आईपी एडेªस के माध्यम से जिला कन्ट्रोल रूम तथा जिला कन्ट्रोल रूम को स्टेट कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जनपद में समस्त परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 73593 परीक्षार्थी नामांकित हैं।
डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट्स व केन्द्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए है कि परीक्षा के दौरान मनमानी करने वाले लोगों व अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति मंे तुरन्त कार्यवाही करें। उन्होंने सभी जनपद वासियों को सूचित करते हुए कहा है कि जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाइन 0515-7961606 है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर इस हेल्पलाइन पर सूचित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »