लखनऊ: सरेराह बाइक सवार लुटेरों ने छीना युवती से सेलफोन।
लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में बंधा रोड स्थित हर्षा हॉस्पिटल के सामने सरेराह बाइक सवार लुटेरों ने छीना युवती से सेलफोन। वारदात को अंजाम देकर बाइक पर फर्राटा भरते फरार हो गए लुटेरे। सुरभि नामक युवती प्राइवेट नौकरी से छुट्टी के बाद घर जा रही थी उसी समय बाइक सवार लुटेरों ने युवती से की लूटपाट।