अवैध कमाई को लेकर 5 सिपाही टूटे 1 सिपाही पर
जेलों में अवैध सामग्री की बिक्री तथा उससे होने वाली मोटी कमाई की कहनियाँ आये दिन सामने आती रहती है पर एक सिपाही की 5 सिपाहियों द्वारा बेरहमी से पिटाई का ताजा मामला रायबरेली जेल का सामने आया है जहाँ विजय सिंह,राजीव शुक्ला शौरभ वर्मा,राम प्रवेश सिंह आदि सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली तथा कैंटीन में नाजायज सामान बेंचने में बाधा बने मुकेश दुबे नामक सिपाही की पिटाई कर दी।