उनाव : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

0

उनाव 24 मार्च 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र) के निरीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही, डग्गामार/अनाधिकृत वाहन संचालन, ओवरलोडिंग आदि की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिये कि प्रदूषण, लाइसेंस, अनफिट स्कूली वाहन, दुर्घटनाओं को रोकने आदि को लेकर अभियान चलाया जाए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ओवर स्पीड, नशे वाहन संचालन, यातायात नियमों के सकेंतो का उल्लंघन, अवैध कटों का प्रयोग आदि को रोका जाए तथा सड़क सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए जाएं। अज्ञात वाहन से हताहत होने पर सोलेसियम स्कीम के तहत रु 2 लाख (मृत्यु की दशा में) तथा चोट लगने पर रू0 50 हजार की धनराशि से सम्बंधित को लाभान्वित कराया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि गुड सेमेटेरियन से अच्छा व्यवहार करें तथा ‘‘स्कीम फाॅर ग्रान्ट आॅफ अवार्ड टू द गुड सेमेटेरियन’’ के तहत पुरूस्कृत कराएं। जहां ड्रंक एण्ड ड्राइव के ज्यादा केस मिले हैं, वहां पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट्स की जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करें ताकि दुर्घटनाएं कम से कम हों। सड़क सुरक्षा हेतु पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई एवं एआरटीओ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। जनपद में प्रर्वतन की कार्यवाही बढ़ायी जाए। दो पहिया वाहनों में हेलमेेेेेेेट चैकिंग का अभियान तेजी से चलाया जाए। हैबीचुअल आॅफेण्डर्स के खिलाफ धारा 86 के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाए।
इस अवसर पर डीएम ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार तथा गलत दिशा में वाहन नहीं चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। दुर्घटना होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की मदद लेने के लिए आपातकालीन सेवाएं 108 एवं 112 तथा हेल्पलाइन नम्बर 1800-1800-151 पर कॉल करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, डीआईओएस रविशंकर, बीएसए संजय तिवारी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, सीओ सदर आशुतोष कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन ए के सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »