उन्नाव : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 172 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया
आज दिनांक 24.03.2023 को जनपद उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 172 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 20, विधानसभा भगवंत नगर में 23, विधानसभा पुरवा में 41, विधानसभा मोहान में 32 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 25 विधान सभा सफीपुर में जोड़ों 31 का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता जी, ब्लॉक प्रमुख बिछिया/सिकंदर पुर सरोसी मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, उन्नाव, जिला समाज कल्याण अधिकारी , विधानसभा पुरवा में माननीय विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति,, बांगरमऊ में माननीय विधायक श्री श्रीकांत कटियार जी सफीपुर में माननीय विधायक श्री बंबालाल दिवाकर जी मोहान में विधायक श्री ब्रजेश रावत जी द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।