CM योगी व प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी लोकार्पण कार्यक्रम

0

CM योगी/ प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी लोकार्पण कार्यक्रम..

माननीय प्रधानमंत्री जी का उन्ही की काशी मे आप सबकी ओर से स्वागत अभिनंदन

प्रधानमंत्री जी जब भी आते है,कुछ न कुछ काशी के लिए सौगात लेकर आते हैँ,आज यहाँ 1700 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओ का सौगात मिलने जा रही है

प्रधानमंत्री जी संसद मे काशी का नेतृत्व करते हैं, पिछले नौ वर्षो मे काशी को वैश्विक पहचान मिली है..पिछले नौ वर्षो मे अकेले काशी मे 35 हजार करोड़ की परियोजनाएं या तो मिली हैँ, या तो आज मिलने जा रही हैँ या फिर आगे तैयार होकर मिलेंगी…

इससे बड़ा गौरव का विषय क्या हो सकता है,प्रधानमंत्री जी के निर्देशन मे भारत आजादी के अमृत वर्ष मे जी 20 देशो का नेतृत्व कर रहा है…

आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे भारत दुनिया के सामने मिसाल बना है,आज जहां दुनिया भारत की ओर आकर्षित हो रही है, वही कुछ लोग ऐसे भी हैँ जिनकी पीढ़ियाँ उत्तरप्रदेश मे बीती हैं, वो जब उत्तरप्रदेश और देश के बाहर जायगें तो भारत के लोकतंत्र को कठघरे मे खड़ा करेंगे,उन लोगो को 2004,2009 मे इवीएम के माध्यम से सरकार बनाने का अवसर मिला था,आज जब उन्हे अपनी विश्वासनियता खो चुके हैँ तो वो संवैधानिक संस्थाओ को कठघरे मे खड़ा करते हैं. ..आज वो लोग भारत को बदनाम करने की कोइ कसर नही छोड़ते, कल आप ने देखा होगा कांग्रेस के नेताओं द्वारा कैसे न्यायालय की अवमानना करने वाले वक्तव्य दिये जा रहे हैं. ..
ये लोग देश की संवैधानिक संस्थाओ को कठघरे मे खड़ा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं, इन्होने देश को विभाजीत करने का काम किया,इन्होने स्वार्थ के लिए नक्सलवाद,आतंकवाद को बढ़ावा दिया,इन्होने अपने कार्यकाल मे भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये…
कल के दृश्य को पुरी दुनिया ने देखा,राहुल गांधी जी को जब न्यायालय ने कहा मांफी मांगने को,उन्होने कहा नहीं मांगेंगे..!!
उन्होंने सामान्य संसदीय शिष्टाचार का पालन नहीं किया, इसीलिए कहा गया – जाके प्रभु दारुण दुख दीना, ताके मति पहले हर लीना!!
उनकी मति को प्रभु ने हर लिया,ये देखने को मिला..

इस देश ने देखा है ये लोग देश के गरीब बेटे को सर्वोच्च पद पर पहुंचना नहीं देख सकते,कांग्रेस से बदला जनता जरूर लेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »