रामपुर : वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी कोर्ट में हुए पेश
रामपुर, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी कोर्ट में हुए पेश, अग्रिम जमानत पर थे वसीम रिजवी , एमपी एमएलए कोर्ट में वारंट रिकॉल कराने पहुंचे हैं त्यागी, कोर्ट ने सुनवाई के लिए लगाई 31 मार्च 2023 की तारीख, शत्रु सम्पत्ति केस में वसीम रिजवी हैं अभियुक्त.