उन्नाव : ग्राम समाज की नवीन परती की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को स्वयं हाथों से हटाया गया
ग्राम तेलियानी में ग्राम समाज की नवीन परती की जमीन पर अजय पुत्र सुखदेव द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल तथा ग्राम प्रधान की मध्यस्था में अतिक्रमण कर्ता द्वारा बिना किसी jcb/मशीन, स्वयं हाथों से हटाया जा रहा था। पूर्व में भी उपरोक्त द्वारा अपना कब्जा खुद हटाया गया था तथा आज भी हटाया जा रहा था जिसके दौरान अजय की पत्नी द्वारा गुस्से तथा भावेश में आकर पॉलीथिन में आग लगाकर रोकने का प्रयास किया गया जिसे मौके पर उपस्थित राजस्व टीम द्वारा तत्काल बुझा दिया गया जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हुई न ही कोई हताहत हुआ। अतिक्रमणकर्ता को पुनः अपने अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा गया।