कृषक बंधुओ के हितार्थ आवश्यक सूचना
ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, जलभराव से हुये नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर उपलब्ध करायें पीड़ित कृषक……
टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 व 1800-200-5142 पर रजिस्टर करा सकते हैं नुकसान की सूचना…..
कृषि/ राजस्व विभाग अधिकारी,/ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के माध्यम से भी दावा कर सकते हैं किसान….
विकास खण्ड सफीपुर के सभी किसानो से निवेदन है ओलावृष्टि से नुकसान के लिये किसान अपने प्रार्थना पत्र अपने ब्लॉक बीज भंडार के प्रभारी या बीमा कंपनी के ब्लॉक मैनेजर की रिपोर्ट भी लगवा दें सर्वे की… यदि के सी सी नहीं बना तो तहसील में आपदा राहत से मुआवजा हेतु उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्राप्त करवा दें….सफीपुर क्षेत्र के किसानों की समस्या के लिए निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों से संपर्क करे ….
1~ मुकेश सिंह बीज भंडार प्रभारी
मो:-9651628686
2~~श्री कुलदीप मैनेजर फसल बीमा कम्पनी( युनिवर्सल सैम्पो)सफीपुर
मो:6267903811
अगर उपरोक्त दोनों नम्बर पर कोई दिक्कत आ रही हो तो -9411674156 पर या जिन किसानों के फसल का बीमा हो करा दे टोल फ्री नंबर 18002005142 तुरंत सूचित करें
क्योकि फसल नुकसान होने के 72 घन्टे के अंदर की ही शिकायत मान्य होती है …
यह जानकारी
शिवकुमार पांडेय
तकनीकी प्रबंधक राजकीय कृषि बीज़ भंडार सफीपुर उन्नाव द्वारा उपलब्ध कराई गई है.