प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी की हुई शर्मनाक हार
नगर निगम के मोहत्सिमगंज वार्ड नंबर 80 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा,
बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य की हुई करारी हार,
निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता 1674 वोट पाकर चुनाव जीतीं,
सपा के इशरत अली को 385 वोटों से हराया,
सपा के इशरत अली को मिले 1289 वोटों से हराया,
बीजेपी के विजय वैश्य को 1275 वोटो से ही संतोष करना पड़ा,
कैबिनेट मंत्री नंदी के 932 नंबर बूथ पर बीजेपी को महज 150 वोट मिले,
अपने बूथ पर भी मंत्री नंदी बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए,
मंत्री नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी इसी बूथ पर वोट डाले थे,
अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट कटने से मंत्री नंदी का खेमा नाराज था।