बाराबंकी : जनपद बाराबंकी के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर परिणाम घोषित

0

बाराबंकी l जनपद बाराबंकी के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर परिणाम घोषित I जिसमे 2 सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर सपा ने जीत हांसिल की बाकी सभी 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्यायों ने विजयी हुए I बाकी नगर पालिका नवाबगंज और रामनगर पर मतगड़ना जारी है I
➡️ बाराबंकी l नगर पालिका परिषद नवाबगंज से समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद प्रत्याशी शीला सिंह पत्नी सुरेंद्र वर्मा 13 चक्र तक 38100 मत पाकर 15593 मतों जीत हासिल की l भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव पत्नी रंजीत बहादुर श्रीवास्तव को 22507 मत पाकर दूसरे नंबर पर रही l

➡️टिकैतनगर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के जगदीश गुप्ता 3480 मतों से विजई l

➡️ नगर पंचायत सतरिख अध्यक्ष पद प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रेहान कामिल ने 3041 विजयश्री प्राप्त की l

➡️ नगर सुबेहा से सपा प्रत्याशी मनीराम रावत ने 5070 मत से चुनाव जीता l

➡️नगर पंचायत देवा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी निर्दलीय मोहम्मद हारून वारसी 3124 मतों से चुनाव जीते l

➡️नगर पंचायत जैदपुर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी निलोफर अजीम 6303 मत पाकर चुनाव जीती l

➡️नगर पंचायत बंकी से निर्दलीय प्रत्याशी इरफाना खातून 3950 मतों से चुनाव जीती l

➡️नगर पंचायत बिलहरा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद प्रत्याशी शबाना खातून ने 5404 मतों से चुनाव जीता l

➡️ नगर पंचायत दरियाबाद से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी रुखसाना बानो ने 3565 मतों से चुनाव जीता l

➡️नगर पंचायत रामसनेहीघाट से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश ने 4900 मतों से जीत हासिल की l

➡️ नगर पंचायत हैदरगढ़ से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अलोक तिवारी 2166 मतों सेने जीत हासिल की l

➡️ नगर पंचायत फतेहपुर से सपा प्रत्याशी मोहम्मद इरशाद ने 10333 मतों से जीत हासिल की l

➡️ नगर पंचायत टिकैतनगर से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश गुप्ता ने 3480 मतों से जीत हासिल की l

➡️नगर पंचायत सिद्धौर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमता 2541ने मतों से जीत हासिल की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »