उत्तर प्रदेश : आईपीएस ऑफिसर रेणुका मिश्रा को मिला अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश में 1990 बैच की आईपीएस अफसर रेणुका मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। रेणुका मिश्र को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आईपीएस अफसर रेणुका मिश्र के पास पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
इससे पहले पूर्व कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 1988 बैच के आईपीएस अफसर और कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा 31 मई को रिटायर हो गए थे। इसके बाद से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए तलाश चल रही थी।