गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन

0

उन्नाव- थाना गंगाघाट में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर पोस्ट अमखेड़ा थाना माधवगढ़ जनपद जालौन का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन। निरीक्षक श्री राघवेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल लाया गया। जहां पर पूर्व से मौजूद माननीय विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, श्रीमती अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी महोदया उन्नाव, श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, श्री शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव एवं उपस्थित क्षेत्राधिकारीगण व पुलिसकर्मियों द्वारा पार्थिव शरीर पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शोकाकुल परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्द के परिजनों के साथ निज निवास हेतु रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »