फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ पर फिर विवाद
सीमा के आर पार सीमा हैदर। पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म मेकर्स ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया है और मनसे पर तमाम आरोप लगाए हैं।