लखनऊ : एंबुलेंस ने मरीज को रास्ते में उतारा
लखनऊ, ग्लोब हॉस्पिटल का कारनामा हॉस्पिटल की एम्बुलेंस ने मरीज़ को बीच रास्ते मे उतार कर हुआ फरार। मरीज के परिजनों के कहने के बाद भी एम्बुलेंस वालों ने बात नहीं मानी लापरवाही की वजह से अधर मे लटकी मरीज की जान परिजन बेहाल।