पुलिस के बिना सहयोग के रेलवे फाटक भी नहीं बंद होता
उन्नाव- शहर उन्नाव मैं ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर बद से बत्तर होती जा रही है शहर के बीचों बीच आवास विकास के पास रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग का यह हाल होता है कि ट्रेन आ कर खड़ी हो जाती है और जब पुलिस को संज्ञान में आता है तो पुलिस आकर के फाटक बंद कराती है तब जाकर ट्रेन गुजरती है।