उन्नाव: बेटियों के हाथ में रही थानों की कमान

0

उन्नाव- श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन में “मिशन शक्ति” के तहत आज दिनाँक 11/10/2023 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जनपद के थानों की कमान बेटियों के हाथ में सौंपी गई है।बेटियां थाना प्रभारी के तौर पर जन समस्याओं को सुनकर उनके तत्परता से निदान हेतु संबंधित को आदेशित कर रही हैं।थाना अभिलेखों का अवलोकन सहित प्रभारी के समस्त दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रही हैं।कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुरवा में उम्मे आइमा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय बीघापुर में तनु सिंह, थाना कोतवाली सदर एवं महिला थाना में आस्था श्रीवास्तव, थाना मौरावां में कसक चौधरी ,थाना असोहा में मिथिलेश अग्निहोत्री ,थाना आसीवन में अंजली,थाना अचलगंज में सौंदर्या मिश्रा,थाना बीघापुर में प्रतीक्षा, थाना अजगैन में मांसी चौधरी, थाना गंगाघाट में श्वेता चंद्रा, थाना बांगरमऊ में श्रेया, थाना सोहरामऊ में उमाकान्ती आदि ने आज एक घण्टे के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली।इस अनूठी पहल से जहाँ एक तरफ क्षेत्रीय बेटियाँ आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही हैं वही महिलाओं में विधिक जागरूकता का प्रसार भी हो रहा है। कार्यक्रम में समन्वयन में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »