उन्नाव: एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

उन्नाव के पं0दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वी जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राममोहन I.A.S ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उन्नाव ने किया फिर जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव एस0पी0 सही ने बुके व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद विजई हुये बालिकायें जैसे प्रथम प्रियांशी उन्नाव देहात दितीय दिव्यांशी यादव बीघापुर तृतीया अंजली बीघापुर को मैडल पहना कर सम्मानित किया फिर बच्चो के उत्साहवर्धन किया कि ऐसे ही मेहनत करते रहो और जनपद का नाम रोशन करो।
उसके बाद बालिकाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में जनपद की सभी तहसीलो स्तरीय पर विजई हुए खिलाड़ी प्रतिभा किया आज जिसमे विजई हुवे इस प्रकार 100 मीटर में प्रथम अम्बाली तिर्वेदी नवाबगंज जैतीपुर द्वर्तीय अंशिका नवाबगंज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तृतीय काजल उन्नाव शहर 400 मीटर में प्रथम दीप्ति सफीपुर द्वितीय प्रिया यादव उन्नाव देहात तृतीया राखी राजपूत नवाबगंज।
सब जूनियर बालिका वर्ग 600 मीटर में प्रथम रचना मौर्या जैतीपुर द्वितीय वैस्डवी उन्नाव शहर तृतीय मन्तशा उन्नाव देहात
जानकारी धर्मेश प्रताप सिंह जो तहसील प्रभारी/क्रीड़ाध्यक्ष का दायित्व पद निर्वहन कर रहे हैं इस प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर हो होगी जिसके अध्यक्ष एस0 पी0 सिंह
संयोजक ड़ा0 अनूप सिंह
प्रधानाचार्य श्याम लाल इण्टर कालेज नवाबगंज उन्नाव क्रीडा प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह प्रवक्ता श्याम लाल इण्टर कालेज नवाबगंज आयोजन सचिव नवीन सिंहा व्यायाम शिक्षक जैतीपुर श्याम नारायण, नागेंद सही,प्रेम प्रकाश, शमीमुरह्मान, राजेन्द्र विमल, अंकित कराटे,अविनाश सिंह
सभी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »