बहराइच: प्रशिक्षित छात्राओं की विदाई कार्यक्रम में जमकर हुई अश्लीलता
बहराइच- डायट प्राचार्य ने शिक्षक की गरिमा को किया तार-तार। फिल्मी गाने पर प्रशिक्षित BTC छात्राओं के साथ उदयराज ने जमकर लगाए ठुमके। प्रशिक्षित छात्राओं की विदाई कार्यक्रम में जमकर हुई अश्लीलता। BTC छात्राओं के साथ गलबहियां कर प्राचार्य उदयराज ने किया डांस। गरिमा को भूल प्रचार्य उदयराज ने शिक्षण संस्थान की उड़ाई धज्जियां। प्राचार्य उदय राज का प्रशिक्षित छात्राओं के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर का मामला।