उन्नाव : आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने तथा बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने चर्चा की
जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सेसमे वर्कशॉप के ग्लोबल हेड सीईओ मि0 स्टीव और मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषि राज से मुलाकात की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि मुलाकात का मुख्य उद्देश्य लर्न प्ले ग्रो प्रोजेक्ट के माध्यम से जनपद उन्नाव के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र को बेहतर बनाने तथा सेसमे वर्कशॉप के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के सम्पूर्ण विकास को और कैसे बेहतर बनाया जा सके, पर चर्चा की गयी। इसके बाद सेसमे वर्कशॉप की टीम विकास खण्ड सिकन्दरपुर सिरौसी में थाना स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गई। जहां आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चे गली गली सिमसिम के मशहूर चमकी से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए।
डीपीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद के 1000 आंगनवाड़ी केन्द्रों में लागू किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के लागू होने से सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चो का संपूर्ण विकास हो सकेगा तथा खेल-खेल के माध्यम से आधुनिक संसाधनों द्वारा बच्चों का विकास किया जायेगा।