उन्नाव : तिरंगे में लिपटकर आया उन्नाव का लाल
नेवी जवान का घर पहुंचा पार्थिव शरीर, तिरंगे में लिपटा शरीर देख माँ हुई बदहवाश। आंध्र प्रदेश सड़क हादसे में हुए थे घायल। उपचार के दौरान हुआ निधन।
उन्नाव के बारा सगवर के दुंदपुर रहने वाले थे जवान शैलेन्द्र, 3 साल पहले ही जल सेना में हुए थे भर्ती।