उन्नाव: मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ– DM

0

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उन्नाव से मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2024 को, जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया है।उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि नये वोटर के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या उसमें संशोधन कराने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा मतदाता पोर्टल/ वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, हमारी पहचान डेमोक्रेसी से है, इस देश का कोई भी नागरिक किसी भी पद पर जाने की इच्छा रख सकता है तथा उसके सपने देख सकता है, चाहे वह ग्राम पंचायत का एक ग्राम प्रधान हो, चाहे एक गणराज्य के प्रथम नागरिक के रूप में राष्ट्रपति हों, हर व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह किसी भी पद पर पहुंचने का सपना देख सके और यह तभी संभव है जब हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान में जैसी परिकल्पित की गई है, वैसी चले। कहा कि जब हमारा नाम मतदाता सूची में सम्मिलित रहेगा, तभी हम अपने हिसाब से सोच समझ कर अच्छे व्यक्ति का चुनाव करके अपने देश को चलाने के लिए सरकार का चयन अपने वोट के माध्यम से कर सकेंगे।इसके लिए आवश्यक है कि आधिकाधिक संख्या में अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराएं।


डीएम ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो 18 वर्ष के ऊपर है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना तथा ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में नहीं है, या उनकी मृत्यु हो गई है अथवा उनका नाम एक से अधिक जगहों पर हो या जिस जगह पर उनका नाम मतदाता सूची में है, वह उस जगह पर नहीं रहते हैं, उनका डिलीशन किया जाना है।इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बहुत बड़ी भूमिका हमारे बूथ लेवल ऑफिसर्स की है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में जब आपका नाम दर्ज होता है तो आपको एक पहचान मिलती है। वोटर एपिक कार्ड का अनेक स्थानों पर उपयोग किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 4-5 नवम्बर, 25-26 नवम्बर एवं 2-3 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री नरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नम्रता सिंह, डायट प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी एवं कालेज के अध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »