उन्नाव: जिलाधिकारी ने “अमृत कलश यात्रा” बस को दिखाई झंडी
उन्नाव: आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत समस्त विकास खण्ड, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से एकत्रित ‘‘अमृत कलशों’’ को जनपद स्तर से मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवेधश कटियार आदि जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्टेªट परिसर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए ’’अमृत कलश यात्रा’’ की बस को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत 27 एवं 28 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, तथा प्रदेश की राजधानी से 29 अक्टूबर 2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अमृत कलश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा। 30 अक्टूबर को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, जिला विकास अधिकारी श्री संजय पाण्डेय, पर्यटन सूचना अधिकारी/सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद श्री संतोष कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।