यूपी: ब्लूटूथ डिवाइस मुन्ना भाइयों के लिए वरदान
यूपी- ब्लूटूथ डिवाइस मकाई के दाने (अनाज) भर की, मुन्ना भाइयों के लिए वरदान थी लेकिन एसटीएफ की तेज निगाहों से बच नहीं सकी। कंपटीशन एग्जाम में मुन्ना भाई इस डिवाइस के माइक को कान में डालकर आंसर सुनते थे। आज पीईटी परीक्षा में ऐसे ही नकल करते 5 लोग दबोचे गए। वीडियो देखिए कैसे करते हैं इस्तेमाल।