उन्नाव: PET Exam में 2000 से ज्यादा बच्चे रहे अनुपस्थित
उन्नाव- आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 में पेट एग्जाम के लिए जनपद में निर्धारित परीक्षा केदो में जहां प्रथम पाली में 5976 बच्चों को परीक्षा देनी थी वही 3304 बच्चे ही उपस्थित हो पाए तथा 2672 बच्चे अनुपस्थित हुए वही द्वितीय पाली में 5976 बच्चों में 3413 बच्चे उपस्थित हो पाए जहां 2563 बच्चे अनुपस्थित रहे।