उन्नाव: परीक्षा देने वाला साल्वर मूल अभ्यर्थी सहित गिरफ्तार

0

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में केन्द्राध्यक्ष पी0ई0टी0 परीक्षा, कक्ष निरीक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभियुक्त व मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया।

पी0ई0टी0 परीक्षा के दौरान न्यू इरा स्कूल ए.बी.नगर उन्नाव उन्नाव में अभियुक्त 1. चन्दन कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामविलास विश्वकर्मा नि0 मो0 सिंगारघाट थाना सोरसा जिला नालंदा बिहार व मूल अभ्यर्थी 2.विवेक कुमार पुत्र अजय कुमार नि0 तरवाई बिगहानी इलाहाबाद उ0प्र0 के स्थान पर दस्तावेजो की कूट रचना कर परीक्षा दे रहा था | जिसे चेकिंग के दौरान केन्द्राध्यक्ष व कक्ष निरीक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ा गया | जिसके पास से कूट रचित दस्तावेज प्राप्त हुए तथा अभियुक्त चन्दन कुमार की निशादेही पर अभियुक्त विवेक कुमार को स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल गेट से अभिरक्षा में लिया गया | दोनों अभियुक्त द्वारा फर्जीवाडा करना स्वीकार किया गया | थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त व मूल अभ्यर्थी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0889/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 6/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »