लखनऊ: मां तुझे सलाम स्वर से गुंजा स्टेडियम, छायाकार- अक्षत बाजपेई-रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार आज भारतीय टीम की जीत के बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच के दौरान पुलिस का सख्त पहरा दिखा। जहां दूसरी तरफ चप्पे–चप्पे पर निगरानी करते हुए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रही वहीं मैच के प्रारंभ में ग्राउंड में लेजर लाइट द्वारा ग्राउंड का दृश्य दर्शाया गया। स्टेडियम में उपस्थित नागरिकों द्वारा एक स्वर से वंदे मातरम भारत माता के जयकारे से पूरा माहौल एक स्वर भारतविलय दिखा।