लखनऊ: पतंग का मांझा से युवक घायल
लखनऊ- एक बार फिर पतंग का मांझा से हुआ एक युवक घायल थाना खाला बाजार अंतर्गत ऐशबाग रोड ऐशबाग पैलेस के पास एक युवक एक्टिवा गाड़ी से जा रहा था तभी अचानक पतंग का मांझा अचानक उसकी गर्दन में फंसा और वह अपना संतुलन खो बैठा और हुआ गंभीर रूप से घायल गर्दन और चेहरे पर ए गंभीर चोटे।