लखनऊ: मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर
लखनऊ- मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जो की 27 अक्टूबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया फार्म 7 के माध्यम से आपत्ति की जा सकती है। मतदाता सूची में नाम पता का संशोधन होना है, तो आपत्ति है फॉर्मेट के माध्यम से दावा कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो पोलिंग स्टेशन हैं ,वहां पर व्यवस्था की गई हैं । इस बार 15 करोड़ 3 लाख से ज्यादा मतदाता हैं जिसमें 6 करोड़ 98 लाख महिला से ज़्यादा मतदाता हैं।