पुलवामा: उन्नाव के मजदूर को आतंकियों ने गोलियों से भुना
पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने मजदूर को निशाना बनाया। आतंकियों ने उन्नाव निवासी मजदूर मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। असोहा थाना क्षेत्र के समाधा के भटपुरा गांव के रहने वाले मुकेश पुत्र गंगाराम की आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर उसकी हत्या कर दी है। आतंकवादियों को पकड़ने की कवायद शुरू हो गई, लेकिन जब मौत की खबर उसके घर भटपुरा गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।
