लखनऊ: रिटायर्ड IPS नकल करते पकड़े गए

लखनऊ- रिटायर्ड IPS दे रहे थे LLB प्रथम वर्ष की परीक्षा, नकल में पकड़ी गई किताब हुई सील। रिटायर्ड IPS राजेश कुमार भाषा विश्विद्यालय में LLB के फर्स्ट ईयर के हैं छात्र। रिटायर्ड IPS को नकल करते वीडियोग्राफी के दौरान पकड़ा गया। नकल करने में मिली सामग्री और मूल कॉपी ए को किया गया सील। भाषा विश्वविद्यालय में रिटायर्ड IPS को अन्य विषयों में होने वाली परीक्षा देने की मिली अनुमति।