लखनऊ: बढ़नी जा रही बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी
लखनऊ- लखनऊ से बढ़नी जा रही बलरामपुर डिपो की बस लौकहवा के पास पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। बस में लगभग 40 सवारी बैठी थी। चालक सहित यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल एवं सीएससी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। कुछ सवारी बस के नीचे दबे होने की संभावना है। चार क्रेन की सहायता से बस को निकाला जा रहा। राहत और बचाव कार्य जारी।