कानपुर: भैरव घाट में दिखने वाला मगरमच्छ पकड़ा गया
कानपुर- पिछले सप्ताह भर से भैरव घाट सहित कई घाटों पर दिखने वाला मगरमच्छ अन्ततः आज पकड़ा गया। गंगा जी के किनारे के बाशिंदों और विभिन्न कर्मकांडों के लिए नदी किनारे आने वाले तमाम लोगों के मन में दहशत भरने वाले मगरमच्छ को आज अस्पताल घाट पर स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया। किसी तरह से उसका जबड़ा बांधकर स्थानीय युवा उसे किनारे ले आए जहां वह लोगों के लिए खेल जैसा हो गया पर स्थानीय पुलिस कुछ ही मिनट में वहाँ पहुँच गई। परमट चौकी इंचार्ज संजय पांडेय अपने हमराही गिरीश दुबे के साथ वहाँ पहुंचे और लोगों को नियंत्रित किया। उन्होंने पूछने बताया कि हो सकता है कि अभी एक मगरमच्छ और हो इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है।