ज्ञानवापी: मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
ज्ञानवापी- वाराणसी ज्ञानवापी मामले मैं वाराणसी की अदालत के आदेश के खिलाफ सुबह-सुबह मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि सुबह-सुबह की इस कवायत के बाद भी मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से वाराणसी की जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की ओर से वकीलों की एक टीम ने गुरुवार सुबह तीन बजे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से संपर्क किया। रजिस्ट्रार से करीब एक घंटे तक बातचीत के बाद उन्होंने सुबह चार बजे CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के सामने दस्तावेज पेश किए। CJI ने कागजात देखने के बाद मुस्लिम पक्ष से इस मामले मे किसी भी तरह की राहत के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष मामले का उल्लेख करने को कहा।