यूपी: अफजाल अंसारी की पत्नी फरहद अंसारी को करना पड़ेगा अभी इंतजार
यूपी- अदालत से राहत मिलने के बावजूद भी अफजाल अंसारी की पत्नी को करना पड़ेगा इंतजार। बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के कुर्क किये गये पेट्रोल पम्प का संचालन हुआ शुरू। उच्च न्यायालय के आदेश पर संचालन हुआ है शुरू,लेकिन जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर बिठाया रिसीवर। कुर्की करने वाले तहसीलदार, मुहम्मदाबाद को किया गया रिसीवर नियुक्त, रखेंगे लेखा जोखा। डीएम गाजीपुर के आदेश से कुर्क किया गया था किसान पेट्रोल पम्प, गौसपुर गाजीपुर। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था पेट्रोल पम्प। फरहत अंसारी ने पेट्रोल पम्प संचालित करने के लिये दाखिल की थी उच्च न्यायालय में याचिका। कोर्ट के आदेश पर कुर्क पेट्रोल पंप खोले जाने और उसपर रिसीवर नियुक्त किए जाने की डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने की पुष्टि।