दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में SC नाराज
दिल्ली- चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में CJI ने नाराज़गी जताते हुये कहा। अधिकारी मतपत्र कैसे खराब कर सकता है? उस पर मुकदमा चलना चाहिये ,ज़रूरत पड़ी तो फिर चुनाव करायेंगे। SC ने आदेश दिया कि-सभी संबंधित काग़ज़ात HC को सौंपें,सुप्रीम कोर्ट ने अगले सोमवार को तारीख़ लगाई है।