लखनऊ : 2018 बैच के विजय कुमार विशेष सचिव नियुक्ति
लखनऊ । 2015 बैच के आई ए एस अधिकारी लंबे समय से विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर नियुक्त धनंजय शुक्ला को आज हटाकर अपर आयुक्त राज्य कर नियुक्त किया गया ।
2018 बैच के विजय कुमार विशेष सचिव खनन एवं अतिरिक्त प्रभार नियुक्ति को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया ।
डॉक्टर मन्नान अख्तर स्ट्डी लीव पूरी कर अमेरिका से लौटे ।
डॉक्टर मन्नान अख़्तर को विशेष सचिव खनन नियुक्त किया ।