लखीमपुर : गौकाश गिरोह का सरगना गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अन्तरजनपदीय गौकाश गिरोह का सरगना फ़हीम गिरफ्तार।
पुलिस ने लक्जरी कार समेत गिरोह के सरगना फ़हीम को किया गिरफ्तार।
गौकाशी के मुकदमों में फरार चल रहा था फ़हीम।
पच्चीस हजार का ईनाम किया गया था घोषित।
महानगर लखनऊ के अमीना बाद का निवासी है फ़हीम।
गौकशी,गुंडा एक्ट अधिनियम आदि एक दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे।
उप निरीक्षक लाल बहादुर मिश्रा व उनकी पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।